दिनांक: ग्राम बादोली बांगर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में पढ़ने वाले बच्चों को यशवर्धन शिक्षा विकास ट्रस्ट द्वारा बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए एवं बच्चों ने बहुत ही अच्छे स्वागत गीत एवं कविताएं प्रस्तुत की चौधरी महेश कसाना द्वारा ट्रस्ट की अध्यक्षा को पौधे का गमला भेंट किया किया इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विद्यालय बहुत ही मेहनती एवं लगन शील सभी अध्यापकों स्टॉप द्वारा ग्रामीणों एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं अतिथियों का स्वागत किया इस मौके पर कुछ बच्चों के माता-पिता एवं ग्रामीण एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि त्रिपाठी अरसेजहां जी शशि भाटी सुरजीत सिंह रेखा सुनीता माधुरी सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।