तेरापंथ के सभी आचार्यों से सुसज्जित २०२३ का कैलेंडर लॉंच अनुव्रत भवन मेंसाध्वी श्री संघमित्रा जी के सानिध्य में संपन्न
दिल्ली में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने हर ज़रूरतमंद बच्चे को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत साइक्लोथोन साइकिल रेसिंग कार्यक्रम का आयोजन अनुव्रत भवन दिल्ली में किया।कनॉटप्लेस के इनर सर्किल से वापस अनुव्रत भवन की सात किमी की इस रेस में महिलाओं बच्चों सहित सभी उम्र के लोगोका रुझान दिखा। सर्दी की रविवार की इस सुबह में १०० से ज़्यादा लोगो ने भाग लिया।
आचार्य महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या शाशनश्री साध्वी संघमित्रा ने मंगलपाठ सुनाया।
इस प्रोग्राम में तेरापंथ के सभी गुरुवों की फोटो का २०२३ का कैलेंडर लॉंच किया गया ।इसमें बजरंगलक्ष्मीपत बोथरा इपैक ग्रुप ,सुशील जैन पायनियर ग्रुप टाइम्स आर्ट के हीरा लाल गेलरा और दिव्य कैपिटल के अशोक जी सुशील जी का आर्थिक सहयोग रहा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीपत बोथरा ने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की सभी सामाजिक गतिविधियों को सराहते हुए ज़रूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में किसी भी तरह की सहायता का आश्वासन दिया।
सुशील जैन ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुए मेडिकल कैम्प के लिए दवाईयो को निःशुल्क देने की बात टेलीफोन के ज़रिए फोरम के अध्यक्ष राजेश जैन को कही।
टाइम्स आर्ट के हीरालाल गेलरा ने रमेश जी कांडपाल द्वारा योगा कार्यक्रम को सराहा और हर महीने इस तरह के कार्यक्रम फोरम को करने की सलाह दी।
सभी मेंबर्स को इस अवसर पर मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन फोरम के उपाध्यक्ष श्रेणिक जैन और मंत्री कविता बरड़िया ने किया।साइक्लोथोन के संयोजक अनिल रांका थे।
इस अवसर पर फोरम के नॉर्थज़ोन के अध्यक्ष विजय नाहटा और एनईसी मेम्बर सपना जैन उपाध्यक्ष पाँची जैन,मेघराज बोथरा ,सुनील महनोत,दीपक कुचेरिया,कुसुम खटेड,गरिमा और राहुल बोथरा,रोहित डूंगरवाल,दिल्ली सभा के मंत्री प्रमोद घोड़ावत,फोरम के नेक्स्टज़ेन के कन्वेनर अभिनंदन बैद फ्यूचरा के रतन लोढ़ा नंदलाल जैन भी मौजूद थेदिल्ली में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने हर ज़रूरतमंद बच्चे को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत साइक्लोथोन साइकिल रेसिंग कार्यक्रम का आयोजन अनुव्रत भवन दिल्ली में किया।कनॉटप्लेस के इनर सर्किल से वापस अनुव्रत भवन की सात किमी की इस रेस में महिलाओं बच्चों सहित सभी उम्र के लोगोका रुझान दिखा। सर्दी की रविवार की इस सुबह में १०० से ज़्यादा लोगो ने भाग लिया।
आचार्य महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या शाशनश्री साध्वी श्री संघमित्रा जी ने मंगलपाठ सुनाया।
इस प्रोग्राम में तेरापंथ के सभी गुरुवों की फोटो का २०२३ का कैलेंडर लॉंच किया गया ।इसमें बजरंगलक्ष्मीपत बोथरा इपैक ग्रुप ,सुशील जैन पायनियर ग्रुप टाइम्स आर्ट के हीरा लाल गेलरा और दिव्य कैपिटल के अशोक जी सुशील का आर्थिक सहयोग रहा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीपत बोथरा ने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की सभी सामाजिक गतिविधियों को सराहते हुए ज़रूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में किसी भी तरह की सहायता का आश्वासन दिया।
सुशील जैन ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुए मेडिकल कैम्प के लिए दवाईयो को निःशुल्क देने की बात टेलीफोन के ज़रिए फोरम के अध्यक्ष राजेश जैन को कही।
टाइम्स आर्ट के हीरालाल गेलरा ने रमेश जी कांडपाल द्वारा योगा कार्यक्रम को सराहा और हर महीने इस तरह के कार्यक्रम फोरम को करने की सलाह दी।
सभी मेंबर्स को इस अवसर पर मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन फोरम के उपाध्यक्ष श्रेणिक जैन और मंत्री कविता बरड़िया ने किया।साइक्लोथोन के संयोजक अनिल रांका थे।
इस अवसर पर फोरम के नॉर्थज़ोन के अध्यक्ष विजय नाहटा और एनईसी मेम्बर सपना जैन उपाध्यक्ष पाँची जैन,मेघराज बोथरा ,सुनील महनोत,दीपक कुचेरिया,कुसुम खटेड,गरिमा और राहुल बोथरा,रोहित डूंगरवाल,दिल्ली सभा के मंत्री प्रमोद घोड़ावत,फोरम के नेक्स्टज़ेन के कन्वेनर अभिनंदन बैद फ्यूचरा के रतन लोढ़ा नंदलाल जैन भी मौजूद थे
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।