ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर प्रवासी आज दिनांक 8/1/2023 को प्रवासी परिवार संघ की बैठक हरिओम कॉन्वेंट स्कूल दादरी में आयोजित की गई।बैठक में दादरी,नोएडा,ग्रेटर नोएडा से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
इस संघ के संयोजक सतेंद्र सिंह चौहान ने संघ के उद्देश्यों के बारे में बताया कि देश प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अपनी अपनी योग्यता के साथ आकर विभिन्न उद्योगों ,संस्थाओं, के संचालन में योगदान देकर नोएडा,ग्रेटर नोएडा के विकास में भूमिका निभाई है,इसका बड़ा लाभ यहां के मूल निवासियों को मिला हैं।पर हम लोगों को अपेक्षित सम्मान के स्थान पर इस तरह देखा जाता है कि हमने किसी का हक छीना है,और यहां रोजगार, व मान सम्मान पर हमारा हक नहीं है। उधर हम अपनी जीवन की कमाई यहीं लगाकर रह रहे हैं।अब हमारे बच्चे अपने अधिकारों,रोजगार आदि से उपेक्षित न रहें ,इसके लिए हमें एक संगठित मंच की जरूरत है।उद्योगों के सहारे गरीब,मजदूर लोग भी बाहर से आए हैं किसी भी आपात स्थिति में थोड़े थोड़े सहयोग से उनकी जान , माल,परिवार की सुरछा,सभी की सामाजिक सुरच्छा जैसे उद्देश्य संघ के हैं।बैठक की अध्यक्षता आर सी चौहान,संचालन अनूप राठौर ने किया, रुस्तम सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, आर पी पाल,दिलीप सिंह,महावीर सिंह, डी सी शर्मा,अमरीश चौहन सहित सभी लोगों ने अपने विचार रखे और संघ के विस्तार में तन,मन,धन से सहयोग का संकल्प लिया।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।