गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 19/01/2023 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा जुंआ खेलने वाले 07 अभियुक्तों 1. राजू मीणा पुत्र मदन सिंह मीणा निवासी मौ0 मीणा ठाकुरान कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर 2. नबाब पुत्र नूरू निवासी मौ0 कर्रोलियान कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर 3. रहीस पुत्र अय्यूब निवासी मौ0 करौलियान कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर 4. असरफ पुत्र स्व0 अहसान निवासी मौ0 धोवी वाली गली कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर 5. तकी पुत्र यासीन निवासी मौ0 करौलियान कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर 6. जमील पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मौ0 करौलियान कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर 7. अय्यूब पुत्र अब्दुल रहीम निवासी मौ0 करौलियान कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर को सक्के वाली मस्जिद के पास से जुआं खेलते हुये गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 18,550 रूपये नकद व ताश के 52 पत्ते बरामद।
अभियुक्तों का विवरणः
1. राजू मीणा पुत्र मदन सिंह मीणा उम्र 27 वर्ष निवासी मौ0 मीणा ठाकुरान कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर 2. नबाब पुत्र नूरू निवासी मौ0 कर्रोलियान कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
3. रहीस पुत्र अय्यूब निवासी मौ0 करौलियान कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
4. असरफ पुत्र स्व0 अहसान निवासी मौ0 धोवी वाली गली कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
5. तकी पुत्र यासीन निवासी मौ0 करौलियान कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
6. जमील पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मौ0 करौलियान कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
7. अय्यूब पुत्र अब्दुल रहीम निवासी मौ0 करौलियान कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
More Stories
बुलन्दशहर 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल,1 स्कूटी व अवैध छुरी बरामद।
नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा लूट/चोरी की योजना बनाते हुये 4 मोबाईल स्नैचर गिरफ्तार,कब्जे से लूट का 1 मोबाईल फोन व अवैध शस्त्र बरामद।
बुलन्दशहर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 2 लैपटॉप,एक प्रिंटर व 14 मोबाइल बरामद।