गौतमबुद्धनगर दिनांक 24.01.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त 01.अजय पुत्र राजेन्द्र निवासी काशीराम कालोनी ज्यू 2 कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष 02.दीपक पुत्र नेतराम निवासी कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर व हाल पता काशीराम कालोनी ज्यू 2 कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 26 वर्ष को मथुरापुर गोल चक्कर सर्विस रोड से मय 02 अदद तमंचे 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज व 8000 रुपये नगद (चोरी के) के साथ किया गया गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण-
अभियुक्तो द्वारा कांशीराम कालोनी के रहने वाले हैं, पूरे क्षेत्र को अच्छे से जानते हैं । बन्द घरों की रेकी कर चोरी करने का कार्य करते हैं । दोनों ने मिलकर नवम्बर माह मे दो बन्द घरों में चोरी की थी । पहली चोरी बी 178 सै0 म्यू 1 स्थित बन्द मकान में की थी, जिसमें कुछ नगद रुपये प्राप्त हुये थे, दूसरी चोरी सी 183 ओमीक्रान 2 स्थित बन्द मकान में गेट का ताला व खिडकी की ग्रिल तोडकर की थी । जिसमें कुछ नगद रुपये व कुछ सामान मिला था । सामान अभियुक्तों ने राह चलते आदमियों को बेच दिया तथा जो रुपया मिला था वह आपस में बांट लिया था उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 562/22 धारा 380/454 भादवि व मु0अ0सं0 589/22 धारा 380 भादवि पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण/ आपराधिक इतिहास
1.अजय पुत्र राजेन्द्र निवासी काशीराम कालोनी ज्यू 2 कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष ।



More Stories
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये के धागे व थ्रेड कटर बरामद।