गौतमबुद्धनगर दिनांक 24.01.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त 01.अजय पुत्र राजेन्द्र निवासी काशीराम कालोनी ज्यू 2 कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष 02.दीपक पुत्र नेतराम निवासी कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर व हाल पता काशीराम कालोनी ज्यू 2 कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 26 वर्ष को मथुरापुर गोल चक्कर सर्विस रोड से मय 02 अदद तमंचे 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज व 8000 रुपये नगद (चोरी के) के साथ किया गया गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण-
अभियुक्तो द्वारा कांशीराम कालोनी के रहने वाले हैं, पूरे क्षेत्र को अच्छे से जानते हैं । बन्द घरों की रेकी कर चोरी करने का कार्य करते हैं । दोनों ने मिलकर नवम्बर माह मे दो बन्द घरों में चोरी की थी । पहली चोरी बी 178 सै0 म्यू 1 स्थित बन्द मकान में की थी, जिसमें कुछ नगद रुपये प्राप्त हुये थे, दूसरी चोरी सी 183 ओमीक्रान 2 स्थित बन्द मकान में गेट का ताला व खिडकी की ग्रिल तोडकर की थी । जिसमें कुछ नगद रुपये व कुछ सामान मिला था । सामान अभियुक्तों ने राह चलते आदमियों को बेच दिया तथा जो रुपया मिला था वह आपस में बांट लिया था उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 562/22 धारा 380/454 भादवि व मु0अ0सं0 589/22 धारा 380 भादवि पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण/ आपराधिक इतिहास
1.अजय पुत्र राजेन्द्र निवासी काशीराम कालोनी ज्यू 2 कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष ।
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।