ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 द्वारा दिनांक 25.01.2023 को अभियुक्त अशोक पुत्र ताराचंद निवासी नट मढैया थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर को नट मढैया से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0सं0-46/2023 धारा 379/427/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी का स्टीरियो सिस्टम आधार कार्ड व पैनकार्ड बरामद हुए हैं ।
घटना का विवरण
अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है जो कि एकांत में खडी गाडियों की रेकी करके गाडियों के शीशे तोडकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है । अभियुक्त के द्वारा दिनांक 23.01.2023 की रात्रि में नट मढैया स्थित श्रीजी ओयो होटल के सामने खडी ईको गाडी का शीशा तोडकर गाडी से एक पैनकार्ड , एक आधार कार्ड व एक स्टीरियो सिस्टम की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर वादी द्वारा मु0अ0सं0-46/2023 धारा 379/427 भादवि पंजीकृत कराया था । थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक प्रयास कर घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 25.01.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त को नट मढैया से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से घटना से सम्बन्धित चोरी का स्टीरियो सिस्टम, आधार कार्ड व पैनकार्ड बरामद किये गये हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
अशोक पुत्र ताराचंद निवासी नट मढैया थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर।
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।