लखनऊ 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस हैं. राजधानी लखनऊ में यूपी दिवस पर सीएम योगी लक्ष्मण और रानी लक्ष्मी बाई खेल पुरस्कार वितरित किए । गौतम बुध नगर के डीएम सुहास एलवाई को लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया खेल विभाग ने पुरस्कार पाने वाले 13 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया बता दें कि इन खिलाड़ियों को 3 लाख 11 हज़ार रुपये की धनराशि और रानी लक्ष्मी बाई लक्ष्मण की कांस्य प्रतिमा दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना काल से पहले, साल 2019 में ये पुरस्कार दिए गए थे। उन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें यूपी दिवस पर सीएम योगी ने पुरस्कार दिया।रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार ज्योति शुक्ला ( हैण्डबाल ), नेहा कश्यप (वुशू ) 2 लक्ष्मण पुरस्कार मोहित यादव, हैण्डबाल राहुल सिंह, हॉकी (वेटरन वर्ग) जर्नादन सिंह यादव, कुश्ती (वेटरन वर्ग) वर्ष 2021-221 रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार मनीषा भाटी (वुशू ), तरूणा शर्मा ( जूडो, वेटरन वर्ग ), 2 लक्ष्मण पुरस्कार मो. आरिफ, हॉकी ( वेटरन वर्ग ) राधेश्याम सिंह, एथलेटिक्स ( विटरन वर्ग) सुहास एल. वाई., बैडमिण्टन ( दिव्यांगजन वर्ग) विवेक चिकारा, तीरंदाजी ( दिव्यांगजन वर्ग) दीपेन्द्र सिंह, शूटिंग दिव्यांगजन वर्ग
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।