ग्रेटर नोएडा सेक्टर ओमिक्रोन -1 में 74 th वे गणतंत्र दिवस पर विशेष प्रभात फेरी निकालकर बड़ी धूमधाम से मनाई राष्ट्रीय पर्व ।
ओमिक्रोन -1 सेक्टरवासी ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर परेड आयोजित किया! सेक्टर के कार्यकारी अध्यक्ष जयविन्द कुमार सक्रियता दिखाते हुए सभी जरूरी चीजों को समय पर उपलब्ध कराया ।

झंडातोलन का कार्य में बच्चो को झंडा का डोर देकर झंडातोलन का कार्य किया गया ! इससे देश को संदेश दिया गया की बचे ही देश के भविष्य है और इस देश की बागडोर अब बच्चो के हाथ में है ! इस राष्ट्रीय पावन पर्व पर महिलाओं ने भी जागरूकता दिखाकर परेड में हिस्सा लिया!सेक्टर हित सर्वोपरि भाव से सेक्टरवासी देवेंद्र सिंह जी ,बृजमोहन पूरी जी ,सेराज अहमद जी ,राकेश झा , रितेश मिश्राजी,के.सी, संतराम ,संजीव श्रीवास्तव सूर्यप्रकाश दूबे , राजेश चौधरी ,अनूप मिश्रा , जैनटर कटियार श्यामप्रकाश जी ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
सेक्टर के वासी सुबह से ही हर व्यवस्था में अपनी अहम भूमिका निभाने का कार्य किया।
झंडातोलन के बाद बच्चो का रंगारम कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता एवम अखंडता का प्रतीक रहा! इस कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन के देखरेख में संचालित हुवा और प्रतीभागी बच्चो को हौसलाअफजही करते हुए गिफ्ट और मिष्ठान का वितरण किया गया।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।