गौतमबुद्धनगर दिनांक 27.01.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक दुपहिया वाहन चोर अभियुक्त लोकेश उर्फ लाखन पुत्र सतपाल निवासी ग्राम रामनगर टप्पा, बैस थाना जुनावी, जनपद सम्भल को थाना क्षेत्र के आमका रोड रुपवास गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर (चोरी की) बरामद की गई है। जिसका सर्च करने पर सही नं0 यूपी 16 बीजेड 7918 पाया गया है। उपरोक्त मो0सा0 के चोरी होने के सम्बन्ध मे थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0 0028/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्त का विवरणः
लोकेश उर्फ लाखन पुत्र सतपाल निवासी ग्राम रामनगर टप्पा, बैस थाना जुनावी, जनपद सम्भल।



More Stories
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये के धागे व थ्रेड कटर बरामद।