जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० रेनू सहगल जी कुशल नेत्तृव में क्लास टीचर्स सुश्री विनल विज और लिपिका भटनागर के कुशल मार्गदर्शन में शुक्रवार 03 फरवरी 2023 को ग्रेड VI के छात्रों द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। छात्रों ने जेपी रिजॉर्ट के पास अल्फा 1 और अल्फा 2 जहां उन्होंने तरह-तरह के पौधे रोपे।
विद्यार्थियों ने पौधारोपण का लुत्फ उठाया। ड्राइव के दौरान छात्रों को जागरूक किया गया कि पौधे हमारे लिए और पर्यावरण के लिए कैसे उपयोगी हैं। स्कूल ने स्वच्छ और हरे पर्यावरण के लिए एक बड़ी पहल की है लगभग 30 पौधे बागवानों की मदद से छात्रों द्वारा लगाए गए। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० रेनू सहगल जी कहा की “दुनिया को हमारी मदद की जरूरत है। आइए वृक्षारोपण से शुरुआत करें।



More Stories
7 वंडर्स स्कूल” में 29 एवं 30 नवंबर 2025 को दो दिन तक चले वार्षिक समारोह में “एजुकेशन एक वरदान” विषय में बच्चों के आश्चर्यजनक एवं रोंगटे खड़े करने वाले प्रदर्शनों ने अभिभावकों का मन मोह लिया।
ग्रेटर नोएडा स्थित एच. आई. एम. टी. समूह संस्थान में नवागंतुक समारोह का आयोजन।
जीएनआईओटी ग्रुप – भव्य फ्रेशर पार्टी में मशहूर गायक मासूम शर्मा का धमाकेदार लाइव शो, झूम उठा पूरा कैंपस।