गौतमबुद्धनगर नोएडा थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.02.2023 को मिण्डा तिराहा सेक्टर-59 के पास से 03 वाहन चोर 1.बोबी उर्फ मोदी पुत्र हंसराज निवासी म0न0 542 नगला खारी दत्तावली थाना बल्ला जिला अलीगढ हाल मकान सुबोध यादव वृहस्पति बाजार के पास खोडा जनपद गाजियाबाद 2.गवेन्द्र सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी ग्राम बदनपुर थाना हसाईन जिला हाथरस हाल पता दुर्गा मन्दिर खोडा जनपद गाजियाबाद 3.विवेक पुत्र शिवकुमार नि0 ग्राम गडेपुर थाना शाहाबाद जिला हरदोई हालपता आजाद विहार खोडा कालोनी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की 02 मो0सा0 यूपी16बीजेड-3751 व डीएल3एसईएम-2756 बरामद की गयी है।
विवरण –
अभियुक्तों द्वारा मोटर साईकिल एफजेड रजि0 नं0 डीएल 3एस ईएम-2756 को ओमेश ग्लोबल कंपनी सैक्टर-59 नोएडा के सामने से चोरी की गयी थी उपरोक्त मो0 साईकिल चोरी के सम्बन्ध मे थाना सैक्टर 58 पर मु0अ0स0-60/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है व मो0 साईकिल स्पलेण्डर प्लस रंग काला यूपी 16 बीजेड-3751 को के0टी0जी0 रेस्टोरेन्ट, ठेका देशी शराब के सामने सर्विस रोड सैक्टर 62 नोएडा से चोरी की थी उपरोक्त मो0साईकिल के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 58 पर ई-एफआईआर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 पर मु0अ0स0-55/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है इसके अलावा तीनों ने करीब ढेड-दो महीने पहले एनाजाईजर कम्पनी सैक्टर 60 नोएडा की पार्किंग से एक ग्लेमर मोटर साईकिल चोरी की थी जिसको अभियुक्तों द्वारा खोड़ा गाँव में राह चलते व्यक्ति को बैच दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 58 पर मु0अ0सं0-579/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.बोबी उर्फ मोदी पुत्र हंसराज निवासी म0न0 542 नगला खारी दत्तावली थाना बल्ला जिला अलीगढ हाल मकान सुबोध यादव वृहस्पति बाजार के पास खोडा जनपद गाजियाबाद
2.गवेन्द्र सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी ग्राम बदनपुर थाना हसाईन जिला हाथरस हाल पता दुर्गा मन्दिर खोडा जनपद गाजियाबाद
3.विवेक पुत्र शिवकुमार नि0 ग्राम गडेपुर थाना शाहाबाद जिला हरदोई हालपता आजाद विहार खोडा कालोनी जनपद गाजियाबाद
More Stories
सेंट्रल नोएडा थाना बिसरख पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड करने वाले जिम ट्रैनर गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,3 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना फेस 3 पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज शिवा बावरिया गिरफ्तार।