नोएडा दिनांक 10.02.2023 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चोरी करने वाला 01 चोर साहिल पुत्र इरसाद निवासी देवेन्द्र गुर्जर का मकान, ग्राम चौड़ा रघुनाथपुर, सेक्टर-22, नोएडा को थाना क्षेत्र के सेक्टर-54, टी प्वाईंट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 04 मोटरसाइकिल 1.मोटरसाइकिल स्प्लैण्डर प्रो जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 16 एडब्लू 2707 सम्बन्धित मु0अ0सं0 62/2023 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर-24, 2.मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट (ई चालान एप पर डालकर चेक किया गया तो रजिस्ट्रेशन नं0 डीएल 1 एसटी 1250) सम्बंधित मु0अ0सं0 63/2023 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर-24, 3.मोटर साइकिल अपाचे रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट यह मोटरसाइकिल अट्टा मार्केट से करीब 5 माह पूर्व चोरी की थी व 4.मोटरसाइकिल स्पलैण्डर प्लस रंग सिल्वर जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 16 एन 6859 जिसको अभियुक्त द्वारा झुण्डपुर मार्केट से करीग 6 माह पहले चोरी किया गया था, बरामद की गई है।
अभियुक्त का विवरणः
साहिल पुत्र इरसाद निवासी देवेन्द्र गुर्जर का मकान, ग्राम चौड़ा रघुनाथपुर, सेक्टर-22, नोएडा।
More Stories
बुलन्दशहर 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल,1 स्कूटी व अवैध छुरी बरामद।
नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा लूट/चोरी की योजना बनाते हुये 4 मोबाईल स्नैचर गिरफ्तार,कब्जे से लूट का 1 मोबाईल फोन व अवैध शस्त्र बरामद।
बुलन्दशहर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 2 लैपटॉप,एक प्रिंटर व 14 मोबाइल बरामद।