February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा बिसरख पुलिस और पव्वा गैंग के 2 शातिर झपटमार/फोन छीनने वाले बदमाशो के बीच हुई मुठभेड,2 बदमाशों को मुठभेड के दौरान किया गिरफ्तार।

ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 10.02.2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गौर सिटी-1 चौकी से चौकी राईस सिटी की तरफ पुश्ता रोड पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल स्प्लैण्डर प्लस रजि0 नं0 यू0पी0 14 एफ बी 5968 जिस पर दो व्यक्ति सवार थे, को चेकिंग के लिए पुलिस द्वारा रोका गया तो उक्त दोनों व्यक्ति वापस मुड़कर भागने लगे, जिनका पीछा करने पर दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध तमंचों से फायर करने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु फायर किया गया जिसमें दोनो बदमाश 1.रितिक गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता निवासी कोट गांव, थाना घंटाघर कोतवाली, जिला गाजियाबाद व 2.प्रेम कुमार पुत्र पवन कामथ निवासी गली नं0-03, राकेश मार्ग, जिला गाजियाबाद को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

बदमाशो के कब्जे से स्नैच किये हुए 06 मोबाइल फोन, दो अवैध तमंचे मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कार0 .315 बोर व 01 मोटरसाइकिल स्प्लैण्डर प्लस रजि0 नं0 यू0पी0 14 एफ बी 5968 बरामद की गई है। दोनो बदमाश पव्वा गैंग के सक्रिय सदस्य है जो झपटमार/फोन छीनने का अपराध कारित करते है। घायल बदमाशो को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। इनके आपराधिक इतिहास व अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें