ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 22.02.2023 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 775/2022 धारा 407/411 भादवि के अंतर्गत प्रकाश मे आये अभियुक्त सचिन पुत्र जुगेन्द्र उर्फ जुगन निवासी ग्राम कैमराला चक्रसैनपुर थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को मंगल बाजार गुलिस्तानपुर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से गायब किया गया मोबाइल आइफोन 13 (128 जीबी) बरामद किया गया है। अभि0 द्वारा अमेजन कम्पनी मे कार्य करने के दौरान डिलीवरी बाक्स से आई फोन-13 गायब कर दिया गया था।
अभियुक्त का विवरणः
सचिन पुत्र जुगेन्द्र उर्फ जुगन निवासी ग्राम कैमराला चक्रसैनपुर थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।
More Stories
थाना दादरी पुलिस ने 3 चैन स्नैचर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,कब्जे से स्नैचिंग की 2 चैन,अवैध शस्त्र व चोरी की 1 मोटरसाइकिल बरामद।
नोएडा थाना फेस 2 पुसिल व वाहन चोर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड,मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,2 बदमाश गिरफ्तार।