ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने उद्योग, वाणिज्यिक, संस्थागत और आवासीय संपत्ति विभाग की भी समीक्षा की। सीईओ ने इन सभी विभागों को भूखंड योजनाएं शीघ्र लाने के निर्देश दिए हैं। औद्योगिक भूखंड, दुकानें, डाटा सेंटर, शिक्षण संस्थान, वेयर हाउसिंग के भूखंड आदि की स्कीमें लाने को कहा है। सीईओ ने कहा कि बकाया भुगतान न देने वाले जिन आवंटियों के आवंटन निरस्त किए गए हैं, उन भूखंडों को भी इन स्कीमों में शामिल कर जल्द लांच करें। सीईओ ने कहा है कि जिन निवेशकों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निवेश के लिए करार किए हैं उनसे संपर्क कर निवेश के लिए प्रेरित करें। उनकी जरूरत के हिसाब से भूखंडों को इन स्कीमों में शामिल करें, ताकि उनको मिल सके और वे यहां अपनी इकाई लगा सकें। इससे ग्रेटर नोएडा में निवेश होगा। यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। सीईओ ने इसी माह ये सभी स्कीमें लाने के निर्देश दिए। सीईओ ने विभिन्न कोर्ट व फोरम में लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। इन प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।