January 16, 2026

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनक्यूबेशन द्वारा कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज (दिल्ली विश्वविद्यालय) के उद्यमी बोर्ड के सहयोग से ई समिट 2023 का आयोजन किया गया।

ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनक्यूबेशन द्वारा कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज (दिल्ली विश्वविद्यालय) के उद्यमी बोर्ड के सहयोग से ई समिट 2023 का आयोजन किया गया। सोशल मीडिया से जुड़े कंटेंट डेवलपर्स और पैनलिस्ट उज्ज्वल गढ़वी, रिया उप्रेती, अनन्या नारंग, प्रिंस गुप्ता, वेदांत कौशिक, पारस मदान ने ई समिट के वक्ता के रूप में भाग लेकर छात्रों को स्टार्टअप्स की बारीकियों के बारें में विस्तार से बताया। कॉलिज के निदेशक प्रोफेसर मानस कुमार मिश्रा ने सभी

अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। ई-समिट के पहले सत्र में वक्ताओं ने उद्यमिता, नवाचार और प्रौद्योगिकी पर प्रकाश डालते हुए भाग ले रहे सभी ३०० छात्रों को स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न पहलुओं के बारे में बारीकी से समझाया। जीएलबीआईटीएम के निदेशक डॉ० मानस कुमार मिश्रा ने कॉलिज के इनक्यूबेशन सेंटर और ई सेल के विकास के बारे में बताते हुए वर्तमान और आधुनिक युग में उद्यमिता की महती आवश्यकता पर प्रकाश डाला। जीएल बजाज शिक्षण समूह के वाइस चेयरमैन डॉ० पंकज अग्रवाल ने कहा कि ई-समिट प्रतिभागी छात्रों के लिए प्रसिद्ध वक्ताओं और पैनलिस्टों से सीखने और स्टार्टअप्स का ज्ञान प्राप्त करने का एक शानदार अवसर है यहाँ पर आपको कार्यशालाओं का अनुभव करने, पैनल चर्चा और अन्य विचारधारा वाले व्यक्तियों के साथ नेटवर्क करने का मौका मिलेगा। अंत में डीन स्ट्रैटेजी डॉ० शशांक अवस्थी ने सभी वक्ताओं, छात्रों, और ई-सेल की टीम को सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ० महावीर सिंह नरुका, डीन एप्लाइड कंप्यूटेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग, डॉ० नरेश ढुल, डॉ० आर०पी० ओझा, डॉ० विनोद यादव, डॉ० प्रशांत मुखर्जी, डॉ० पी० एस० पांडे, और सभी विभागीय अध्यापक मौजूद रहे।

About Author