NCR Live News

Latest News updates

वृद्धाश्रम “खुशियों की ओर” में नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन।

ग्रेटर नोएडा : विज़न हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा नलगढ़ा गाँव में स्थित वृद्धाश्रम “खुशियों की ओर” में ए टू जेड फॉउंडेशन के सहयोग से फ्री हेल्थ चेकउप कैंप का आयोजन किया गया।

शिविर में लगभग 25 वृद्धजनों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, पल्स, ऑक्सीजन लेवल की जांच भी गई। ज्यादातर बुजुर्गों में कमर दर्द , घुटने के दर्द की शिकायत मिली। जिसके लिये उन्हें व्यायाम बताया गया।विज़न हेल्थ एंड एजुकेशन फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बताया दवाई से ज्यादा फायदा फिजियोथेरेपी पहुंचाती है। बुजुर्गों को व्यायाम कराते हुए उन्हें रोजाना व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर ए टू जेड फॉउंडेशन के संचालक अशोक कुमार, विज़न हेल्थ एजुकेशन फॉउंडेशन के संरक्षक संजय श्रीवास्तव , अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, डॉ. अनुराग, पंडित मूर्तिराम आनन्द वर्द्धन नौटियाल रोहित प्रियदर्शन आदि मौजूद रहे।

About Author