August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा जीएल बजाज कॉलेज के पीजीडीएम विभाग में २०२१ से २०२३ बैच के पास आउट छात्रों के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया।

ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज कॉलिज के पीजीडीएम विभाग में २०२१ से २०२३ बैच के पास आउट छात्रों के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया।

जिसमें बॉलीवुड से लेकर हरियाणवी और पंजाबी गीतों पर छात्रों ने खूब धूम मचाई। देसी देसी ना बोल्या कर छोरी रै सॉन्ग ने सभी स्टूडेंट्स को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सभी उत्तीर्ण छात्रों ने कॉलिज में बिताएं अपने दो वर्षों की यादों को सभी के साथ साझा किया। इसके बाद मिस्टर और मिस फेयरवैल की घोषणा की गई। मिस्टर फेयरवैल इधांत गर्ग और श्वेता गौतम को मिस फेयरवैल चुना गया। करण राजदान को मिस्टर ड्यूड और ज्योति मल्लिक को मिस ड्यूड चुना गया।अंकित कुमार को मिस्टर हॉटस्टेपर और प्रिया को मिस हॉटस्टेपर चुना गया। चुने गए सभी छात्रों को विभाग की निदेशक डॉ० सपना राकेश ने टाईटल पहनाकर सम्मानित किया और सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अंत में एक बार फिर सभी जूनियर छात्रों ने पार्टी में डांस, सिंगिंग, रैप सोंग, गिटार वादन जैसे रंगारंग कार्यक्रमों का प्रदर्शन करके पास आउट छात्रों को भव्य विदाई दी। इस दौरान विभाग के सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।

About Author