गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 16/05/2023 को थाना जेवर पुलिस द्वारा, पुलिस की पी-कैप लगाकर एवं वीडियों बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल करने वाले ड्राईवर विपिन कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी सैदपुर, थाना बीबी नगर, जिला बुलंदशहर वर्तमान पता एफ-67, बीटा-2 थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर को मय अर्टिगा गाड़ी नं0 एचआर 38 ए.ई 4270 के कस्बा चौराहे जेवर के पास से गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 11/05/2023 को अभियुक्त की ड्यूटी गाड़ी अर्टिगा पर नगर निकाय चुनाव में थाना जेवर क्षेत्र में क्लस्टर मोबाइल के तौर पर लगी थी। उसी दिन गाड़ी के चालक विपिन कुमार द्वारा गाड़ी में रखी पुलिस की पी-कैप को सिर पर रखकर तथा थाना जेवर के बोर्ड की विड़ियो बनायी गयी थी, जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपलोड की गयी और सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य भिन्न-भिन्न प्लेटफार्म पर वायरल की गयी।
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।