उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जनपद के किसानों की कृषि से संबंधित समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्ता परक रुप से निस्तारण कराने तथा प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के हितार्थ चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को जिला मुख्यालय के निकट किसान दिवस का आयोजन किया जाता है।
इसी श्रंखला में आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने किसान दिवस में उपस्थित कृषकों की समस्याओं का बहुत ही गहनता के साथ अनुश्रवण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कृषकों के द्वारा उठाई गई समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्ता परक रूप से निराकरण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी किसानों की समस्याओं को लेकर बहुत ही गंभीर हैं, इसलिए अधिकारीगण माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप किसानों की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण करें एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के हितार्थ जो जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, उनका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए ताकि कोई भी पात्र किसान योजनाओं के लाभ से वंचित न रह रहे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, लीड बैंक प्रबंधक तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज किसान दिवस में किसानों के द्वारा किसान सम्मान निधि, आवारा पशुओं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बिजली आदि की जो समस्याएं उठाई गई है, उनका त्वरित गति के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर किसान दिवस में उपस्थित किसानों को जनपद में विकसित की जा रही तकनीक व उन्नतशील प्रक्रियाओं की विस्तार परक रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई और साथ ही इस विषय पर भी जागरूक किया कि उनके द्वारा प्रयोग की जाने वाली खाद की मात्रा उनको उपलब्ध कराए गए साॅइल हेल्थ कार्ड के निष्कर्षों के आधार पर हो। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन उप कृषि निदेशक राजीव कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला लीड बैंक प्रबंधक तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण एवं जनपद के सम्मानित कृषक बंधु उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-NCR क्षेत्र में पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री (ऑनलाइन सहित) उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
राजीव शुक्ला बने BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृतियों को किया नमन,खेल दिवस पर सीएम योगी ने 88 पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान। ।