गौतमबुद्धनगर थाना बिसरख पुलिस द्वारा दिनांक 03.06.2023 को बीट पुलिसिंग द्वारा मिली गोपनीय सूचना के आधार पर दौराने गस्त/चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के हिन्डन पुल के पास से अभियुक्त 1. अतुल पुत्र सुधीर 2. अंकित पुत्र हरीचन्द्र को मय चोरी की 01 स्पलेन्डर मो0सा0 नं0-यूपी 14 एफएल 2935 के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0स0 436/2023 धारा 411/414 भादवि पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.अतुल पुत्र सुधीर नि0 म0नं0 326 गली नं0 10 भीमनगर कांती स्कूल के पास थाना क्रोसिंग गाजियाबद उम्र 20 वर्ष ।
2. अंकित पुत्र हरीचन्द्र नि0 गली नं0 08 बिहारीपुरी थाना क्रोसिंग गाजियाबाद उम्र 18 वर्ष ।
More Stories
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,2 बदमाश गिरफ्तार।
सेंट्रल नोएडा थाना बिसरख पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड करने वाले जिम ट्रैनर गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,3 बदमाश गिरफ्तार।