February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

थाना एक्सप्रेस वे पुलिस व संयुक्त जोनल सर्विलांस टीम के द्वारा एटीएम मशीन में फेवीक्विक लगाकर ग्राहको के ATM निकालकर धोखाधडी कर उनके पैसे निकालने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार।

नोएडा दिनांकः10-06-2023 को थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस व जोनल सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास द्वारा एटीएम मशीन में फेवीक्विक लगाकर ग्राहको के ए0टी0एम0 निकालकर धोखाधडी कर उनके पैसे निकालने वाले 04 अभियुक्तों को इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज व लोकल इंटेलिजेन्स द्वारा मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पंचशील अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरण-
अभियुक्तों द्वारा दिनांकः06-06-2023 को ग्राम वाजिदपुर में पी0एन0बी0 एटीएम में हुयी धोखाधडी की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 107/2023 धारा 379,420, 427 भादवि पंजीकृत किया गया था।

अपराध का तरीका-
अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है, जो विभिन्न ए0टी0एम0 में जाकर पहले ए0टी0एम0 मशीन में फेवीक्विक लगा देते है और ए0टी0एम0 मशीन पर एक फर्जी हेल्पलाइन लिखकर चिपका देते है जो इन्ही के पास होता है जब कोई ग्राहक ए0टी0एम0 में जाता है तो ए0टी0एम0 मशीन में फेवीक्विक लगे होने के कारण कार्ड मशीन में ही चिपक जाता है तभी इस गिरोह का दूसरा साथी अपने गले में बैंक का फर्जी आई0डी0 कार्ड डालकर आ जाता है और उसको इसका पिन डालकर दुबारा प्रयास करने को कहता है और चुपके से उसका पिन नोट कर लेता है और फिर उस ग्राहक को फर्जी हैल्प लाइन न0 पर कॉल करने को कहता है जिस पर इसी गिरोह का तीसरा साथी उस ग्राहक को 03-04 घंटे के बाद कार्ड ले जाने को कहते है। फिर ये अभियुक्तगण उस ग्राहक का ए0टी0एम0 कार्ड मशीन से निकालकर अन्य ए0टी0एम0 से जाकर पिन डालकर पैसे निकाल लेते है। अभियुक्तगण द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर में इस प्रकार की अनेको घटनाये कारित की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- प्रशान्त पुत्र सुनील तोमर निवासी ग्राम रहरूआ डेरा कुटी थाना बहादुरगढ जिला हापुड वर्तमान पता शर्मा जी का मकान नियर होली चौक गिझौड सै0-53 नोएडा।
2- आदित्य पुत्र आदेश शाक्य निवासी मौहल्ला बीबीगंज थाना फर्रूखाबाद जिला फर्रूखाबाद हाल पता चोटपुर कालौनी छिजारसी सै0-63 नोएडा।
3- पवन पुत्र महेश निवासी ग्राम अर्जुनपुर थाना गवाना जिला अलीगढ हाल पता बनवारी लाल चौहान का मकान नियर शिव मन्दिर ग्राम गिझोड नोएडा।
4- गौरव यादव पुत्र महीपाल यादव निवासी ग्राम पिथपुरा थाना धौलाना जिला हापुड हाल पता चोटपुर कालौनी छिजारसी सै0-63 नोएडा।

 

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें