February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

सूरजपुर पुलिस व एसटीएफ टीम गौतमबुद्धनगर ने मोबाईल फोन चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 मोबाईल फोन चोर गिरफ्तार,कब्जे से चोरी के 100 मोबाईल फोन,2 कार बरामद।

ग्रेटर नोएडा दिनांक 13.06.2023 को थाना सूरजपुर पुलिस व एसटीएफ टीम गौतमबुद्धनगर द्वारा मु0अ0सं0- 294/2023 धारा 406 भादवि से सम्बंधित चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्त 1. अनिल कुमार पुत्र रामब्रेस सिहं 2. अंशू पुत्र रामब्रेस सिहं 3. हर्ष बंसल पुत्र नरेश बंसल 4. केशव पुत्र रवि करन 5. राजीव उर्फ राजवीर पुत्र ब्रहम देव को तिलपता गोलचक्कर के पास थाना क्षेत्र सूरजपुर से अभियुक्त द्वारा गाडी हुंडई औरा न0ं यूपी 80 एफवी 4627 की डिग्गी से बोरे निकालकर दूसरी गाडी हुंडई वर्ना नम्बर डीएल 3सी बीजैड 6180 की डिग्गी में रखते हुए करीब गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगण उपरोक्त को एसटीएफ गौतमबुद्धनगर व थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा इलैक्ट्रोनिक सर्विलांस एवं मुखबिर तन्त्र से सम्पर्क स्थापित कर व जीपीएस के माध्यम से बरामदगी गिरफ्तारी की गयी । अभियुक्तगण अनिल कुमार , अंशू , हर्ष बंसल , केशव व राजीव उर्फ राजवीर उपरोक्त के कब्जे से 100 अदद मोबाइल फोन ओप्पो रियलमी चोरी के जो सम्बन्धित मु0अ0सं0 165/2023 धारा 379 भादवि थाना चितरंजन पार्क दिल्ली के बरामद किये गये है। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सूरजपुर पर 322/2023 धारा 411/414 भादवि0 व मु0अ0सं0 294/2023 धारा 407/120बी भादवि पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त का विवरण-
1. अनिल कुमार पुत्र रामब्रेस सिहं निवासी नंगला तारा सिहं पोस्ट जनसोई थाना सिकन्द्राराऊ हाथरस उम्र 32 वर्ष ।
2. अंशू पुत्र रामब्रेस सिहं निवासी नंगला तारा सिहं पोस्ट जनसोई थाना सिकन्द्राराऊ हाथरस उम्र 26 वर्ष ।
3. हर्ष बंसल पुत्र नरेश बंसल निवासी मनिया थाना मनिया धौलपुर राजस्थान उम्र 21 वर्ष।
4. केशव पुत्र रवि करन निवासी नगरिया थाना गौंडा जिला अलीगढ उम्र 24 वर्ष।
5. राजीव उर्फ राजवीर पुत्र ब्रहम देव निवासी ग्राम बम्बीरपुर थाना अतरौली जिला अलीगढ 24 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग का विवरण –
1.मु.अ.स. 294/2023 धारा 407/120बी भादवि थाना सूरजपुर जीबीएन बनाम अनिल कुमार, अंशु , हर्ष व केशव उपरोक्त ।
2.मु0अ0सं0 322/2023 धारा 411/414 भादवि थाना सूरजपुर जीबीएन बनाम अनिल कुमार, अंशु , हर्ष , केशव व राजीव उर्फ राजबीर उपरोक्त
बरामदगी विवरण-
100 मोबाईल फोन चोरी के ओपो व रियलमी कम्पनी के ।
सीज शुदा 02 कार हुंइई औरा व हुंडई वर्ना बरामद।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें