February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

किसान एकता संघ कीं यमुना औधोगिक विकास प्राधिकरण में वार्ता हुई कई गांवों में लाईब्रेरी,रास्ते,शमशान घाट की कराई स्वीकृति।

ग्रेटर नोएडा÷मंगलवार दिनांक 13 जून को किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सोरन सिह प्रधान के नेतृत्व में यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणा वीर सिंह व ओएसडी शैलेन्द्र कुमार सिंह से क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर वार्ता हुई संगठन के ज़िलाध्यक्ष अरविंद सैकेटरी ने बताया किसानो के मुआवज़े सहित कई गाँवों के विकास कार्यों से संबंधित माँगो पर वार्ता हुई 64.7% मुआवज़ा के लिए 15 अगस्त से वितरण करने का आश्वासन दिया 7% प्लाटों के सभी गाँवों के आरक्षण पत्र 30 जून तक जारी करने की बात कही गई पाँच गाँवों में लाईब्रेरी का टेंडर जारी हो गया है जल्द ही काम चालू होगा ,सिलारपुर अडरपास से होकर दनकौर बाईपास का टेडर जारी हो गया रीलखा गांव के शमशान घाट व रास्ते का टेडर की प्रक्रिया चल रही है तथा सभी गांवों में बारात घर खेल का मैदान बनाने की प्रक्रिया चल रही है सभी क्षेत्रीय मुददों को लेकर वार्ता सकारात्मक रही इस मौके पर रमेश कसाना,वनीश प्रधान,सतीश कनारसी,उमर प्रधान,आजाद प्रधान,हरेन्द्र कसाना,राममेहर प्रधान,अकरमखान,फरमान,वीरपाल,मोहनपाल,ब्रिजेश नागर,नीरज कसाना,अजयपाल नेता जी,दुर्गेश शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

About Author