दनकौर÷किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सोरन सिह प्रधान के अथक प्रयासों के बाद कल कई गावों में होगा लाइब्रेरीयो का शिलान्यास किया जाएगा संगठन के ज़िलाध्यक्ष अरविंद सैकेटरी ने बताया यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह से यमुना विकास प्राधिकरण में होने वाली प्रत्येक मीटिंग के दौरान क्षेत्र के हर गाँवों में लाईब्रेरी बनाने की माँग करता आ रहा है
आज दिनांक 21/6/2023 को गाँव जगनपूर,डूंगरपुर रीलखा,सहित कई गाँवों में शाम 4 बजे लाइब्रेरीयो का शिलान्यास यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह के द्वारा किया जाएगा संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि किसान एकता संघ लगातार क्षेत्र के किसानो की खुशाली के लिए काम कर रहा है गाँवों में लाईब्रेरी बनने से ग्रामीण बच्चों की पढ़ाई में नई ऊर्जा मिलेगी संगठन जन हित के कार्य करने के लिए समस्त किसान एकता संघ परिवार सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह का तहेदिल से धन्यवाद करता है
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।