January 26, 2026

NCR Live News

Latest News updates

किसान एकता संघ के अथक प्रयास से दनकौर क्षेत्र के कई गाँवों में लाईब्रेरीयो का आज शिलान्यास होगा।

दनकौर÷किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सोरन सिह प्रधान के अथक प्रयासों के बाद कल कई गावों में होगा लाइब्रेरीयो का शिलान्यास किया जाएगा संगठन के ज़िलाध्यक्ष अरविंद सैकेटरी ने बताया यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह से यमुना विकास प्राधिकरण में होने वाली प्रत्येक मीटिंग के दौरान क्षेत्र के हर गाँवों में लाईब्रेरी बनाने की माँग करता आ रहा है

आज दिनांक 21/6/2023 को गाँव जगनपूर,डूंगरपुर रीलखा,सहित कई गाँवों में शाम 4 बजे लाइब्रेरीयो का शिलान्यास यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह के द्वारा किया जाएगा संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि किसान एकता संघ लगातार क्षेत्र के किसानो की खुशाली के लिए काम कर रहा है गाँवों में लाईब्रेरी बनने से ग्रामीण बच्चों की पढ़ाई में नई ऊर्जा मिलेगी संगठन जन हित के कार्य करने के लिए समस्त किसान एकता संघ परिवार सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह का तहेदिल से धन्यवाद करता है

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें