नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 28.06.23 को थाना फेस- 2 पुलिस द्वारा बीटा पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेन्स के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान बारात घर के पास एमआईजी सोसाइटी से एक अभि0 सुमित चौधरी पुत्र रनवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।जिसके कब्जे से (1) एक बुलेट मो0सा0 रजि0 न0 up81F5057 इ0 न0 व चेसिस न0 पढने मे नही आ रहा है तथा ई चालान ऐप मे भी नही आ रहा है। (2) मो0 सा0 सुजुकी रजि0 न0 UP 32 K 0845 जिसका इ0 न0 व चेचिस न0 पढने मे नही आ रहा है ई चालान ऐप मे दखने पर इ0न0 8406 M 467348 व चेसिस न0 8406 F 426852 माडल 1994 है (3) स्कूटर रजि0 न0 BR 14 J-0899 जिसका इ0 न0 चेसिस न0 पढने मे नही आ रहा है व ई चालान ऐप मे भी कोई डिटेल नही आ रही है (4) स्कूटी SYM FLYTE रजि न0 HR -29 T -7759 जिसे ई चालान एप्प मे देखा तो इ0न0 AF 015538 व चे0 न0 AEO- 15783 व माडल 2015 है । (5) ETERNO HONDA SCOTER रजि0 UP -16 J 8218 जिसका इ0 न0 KF07 E9035037 व चे0 न0 ME4KF 078458035327 व माडल 2005 है (6) मो0 सा0 TVS रजि0 न0 DL 15M 9037 जिसका इ0 न0 N3112M022266 व चे0 न0 N3112F022210 माडल 2001 है (7) एक एकटिवा टूटी हुई जिसका कोई नम्बर पढने मे नही आ रहा है । (8) एक यामाहा मो0 सा0 जिसका रजि0 न0 व इ0 न0 व चे0 न0 पढने मे नही आ रहा है । व टूल वाक्स मे 6 गोटी छोटी व बडी , 6 चाबी छोटा व बडी , 4 पाने छोटे व बडी , एक नोक प्लास , 4 एलन की एक ड्रिल किट एक लोहा काटने की आरी का ब्लेड ,व 6 कटर ब्लेड , एक हथौडा बरामद हुये ।
अभि0 द्वारा पूछताछ पर बताया गया की ये मोटर साइकिल व स्कूटर सुपर एम0आई0जी सोसाइटी के कमपोस्ट से चोरी से उठवाकर बारात घर मे खडी करा दी थी जिन्हे मैने , इरफान कबाडी व उसके साथी को 30 रुपये किलो मे बेच दिया था आज हम लोग इन मोटर साइकिल व स्कूटर को काट कर ले जाने वाले थे मेरे दो साथी उपरोक्त बारात घर से भाग गये, फरार अभियुक्तगण को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा ,अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है,
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सुमित चौधरी पुत्र रनवीर सिंह निवासी जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ उम्र 24 वर्ष।
अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0स0 289/23 धारा 414 भादवि थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण
(1) एक बुलेट मो0सा0 रजि0 न0 UP81F5057
(2) मो0 सा0 सुजुकी रजि0 न0 UP 32 K 0845
(3) स्कूटर रजि0 न0 BR 14 J-0899
(4) स्कूटी SYM FLYTE रजि न0 HR -29 T -7759
(5) ETERNO HONDA SCOTER रजि0 UP -16J 8218
(6) मो0 सा0 TVS रजि0 न0 DL15M 9037
(7) एक एकटिवा टूटी हुई जिसका कोई नम्बर पढने मे नही आ रहा है ।
(8) एक यामाहा मो0 सा0 जिसका रजि0 न0 व इ0 न0 व चे0 न0 पढने मे नही आ रहा है ।
(9) टूल वाक्स मे 6 गोटी छोटी व बडी ,
(10)6 चाबी छोटी व बडी ,
(11) 4 पाने छोटे व बडे ,
(12) एक नोक प्लास
(13) 4 एलन की एक ड्रिल किट एक लोहा काटने की आरी का ब्लेड
(14) 6 कटर ब्लेड
(15) एक हथौडा
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस व बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड।
गौतमबुद्धनगर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 2 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व चैन स्नैचर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार।