ग्रेटर नोएडा थाना दादरी दिनांक 27.08.2023 को 02 चोर 1.रितिक पुत्र विजेन्द्र 2. साहिल खान पुत्र आलम खान को बिरयानी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण-
दिनांक 26.08.2023 को वादी के द्वारा तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोर द्वारा वादी के निर्माणाधीन प्लाट से समरसेविल की मोटर, जनरेटर का डायनुमा व लोहे का गेट चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 458/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया था एवं दिनांक 27.08.2023 को वादी द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा ओमीक्रोन 2 में स्थित ओंकारेश्वर मन्दिर में हुनमान मन्दिर का गेट तोडकर व दान पात्र के ताले को तोडकर दानराशि रूपये व अन्य सामान चोरी करने के सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 460/23 धारा 380/457 पंजीकृत कराया गया।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तगण शातिर चोर है जो सैक्टरों में खाली पडे मकानों का ताला तोडकर सामान चोरी करते हैं। अभियुक्तगण लोहे की राड से मकानों का ताला व कुन्दा तोडकर घरों में घुसते हैं और ताला न टूटने पर आरी की मदद से ग्रिल काटकर खिडकी के माध्यम से मकानों में घुसकर चोरी करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
01. रितिक पुत्र विजेन्द्र निवासी एफ0एफ0137 काशीराम कालोनी सैक्टर ज्यू 2 ग्रेटर नोएडा थाना दादरी ।
02. साहिल खान पुत्र आलम खान निवासी उधम सिंह का मकान अजायबपुर स्टेशन के पास थाना दादरी
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास*
मु0अ0सं0 458/2023 धारा 379/411/414 आईपीसी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
मु0अ0सं0 460/2023 धारा 380/457/411 आईपीसी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
बरामदगी का विवरण
एक मोटर समर
एक कर्मशियल सिलेण्डर,
एक आरी लोहा काटने वाली,
एक लोहे कि रॉड,
एक सरियो का जाल
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.श्री सुजीत कुमार उपाध्याय थानाध्यक्ष थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
2. उ0नि0 विशाल कुमार चौकी प्रभारी अजायबपुर थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
3. है0का0 902 अशोक खारी थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
4. का01932 अर्जुन सिंह थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
5. का0 3466 अंशुल थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस व बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड।
गौतमबुद्धनगर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 2 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व चैन स्नैचर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार।