गौतमबुद्धनगर थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 – 211/2023 धारा 379 भादवि व मु0अ0स0 212/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त्त 1. प्रवीन पुत्र जगपाल सिंह 2. बन्टी पुत्र राजेन्द्र को मय चोरी की गयी मोटरसाइकिलो के साथ दिनांक 28/08/2023 को चेकिंग के दौरान खेडा अंडरपास थाना क्षेत्र रबूपुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण से उक्त मुक़दमे से सम्बंधित चोरी की गयी मोटरसाइकिल बरामद होने पर अभियोग में धारा 411 भादवि व अभियुक्तों के कब्जे अन्य 02 चोरी की गयी मोटरसाइकिल बरामद होने पर अभियोग में धारा 414 भादवि की वृद्धि की गयी ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
थाना रबूपुरा पर दिनांक 26.08.2023 को वादी द्वारा फलैदा रोड क़स्बा रबुपुरा से मो0सा0 चोरी के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 211/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात व दिनांक 27.08.2023 को वादी द्वारा मोहित फार्म हाउस क़स्बा रबुपुरा से मो0सा0 चोरी के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 212/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तों द्वारा भीड़-भाड वाले स्थान पर रेकी कर एक तरफ खडी मोटरसाइकिलो को चोरी कर सस्ते दामो पर बेच दिया जाता है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.प्रवीन पुत्र जगपाल सिंह निवासी मौ0 अम्बेडकर नगर कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष
2.बन्टी पुत्र राजेन्द्र निवासी मौ0 अम्बेडकर नगर कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 20 वर्ष
अभियुक्तो का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 – 211/2023 धारा 379,411,414 भादवि थाना रबुपुरा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0स0 212/23 धारा 379,411 भादवि थाना रबुपुरा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरण
चोरी की गयी 04 मोटर साईकिल –
1.स्पेलण्डर प्लस रजि0न0 up 16BP9654 ,
2.रजिस्ट्रेशन नं0 UP16BJ7596 बजाज सी.टी. 100 ,
3.पैशन प्रो चैसिस नं0 MBLHA10AWCGG12614
4.हीरो स्पलैण्डर प्लस चैसिस नं0 रजिस्ट्रेश नं0 RJ34SF4218
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. उ0नि0 विमलेश कुमार थाना रबुपुरा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
2. का0 2031 अकिंत बालियान थाना रबुपुरा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
3. का0 3078 अंकुर राठी थाना रबुपुरा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
4. का0 2919 देवराज थाना रबुपुरा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
5. का0 1975 दिपेन्द्र थाना रबुपुरा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस व बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड।
गौतमबुद्धनगर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 2 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व चैन स्नैचर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार।