August 18, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा बिसरख पुलिस व असलाह दिखाकर लूट करने वाले 2 चैन लुटेरे,बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,कब्जे से लूटी गई सोने की चेन व 1 मो.सा.अपाचे बरामद।

गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 28.08.2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक अपाचे मो0सा0 जिस पर 02 संदिग्ध व्यक्ति सवार थे, जिन्हे चेकिंग के लिए डी मार्ट के बराबर एनएक्स 1 की तरफ जाने वाला सर्विस रोड ग्रांड ई कन्सट्रंसन के सामने पुलिस द्वारा रोका गया तो उक्त व्यक्ति मो0सा0 को वापस मोड़कर भागने लगे, जिस पर पीछा करने पर उपरोक्त बदमाश मो0सा0 से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलाह से फायर करने लगे। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में बदमाश 1. शहबाज उर्फ पोली पुत्र अब्दुल रहमान नि0 सी 3/275 थाना नन्दनगढी दिल्ली स्थायी पता मोहल्ला चौराहा घासमण्डी अलीगढ उम्र 24 वर्ष 2. राहुल उर्फ बन्टी पुत्र कुशलपाल नि0 ए 85/45 जे0जे0 कम्प आन्नद बिहार थाना आनन्द बिहारी दिल्ली उम्र 24 वर्ष दोनो के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशो के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 04 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 4 चैन पीली धातु, एक मो0सा0 अपाचे बरामद हुई।


अभियुक्तों ने बताया कि इनमें से एक चैन हमने हिमालय प्राइड सोसाइटी के सामने एक महिला से लगभग 22 दिन पहले, दूसरी चैन हमने करीब 20 दिन पहले ब्लू सफायर माल के पास से, एक चैन ग्रीन आर्च से, एक चैन गौर सौंदयर्म सोसाइटी के बाहर से मैने व मेरे साथी ने मिलकर लूटी थी, जिसके संबंध मे थाना बिसरख पर क्रमशः मु0अ0सं0 639/23 धारा 392 भादवि तथा मु0अ0सं0 652/23 धारा 392 भादवि व मु0अ0सं0 654/23 धारा 392 भादवि तथा मु0अ0सं0 678/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण् (अल्ताफ राजा गिरोह) के शातिर किस्म के लुटेरे है जो आज भी लूटी हुयी चैन को बेचने व किसी अन्य घटना को अन्जाम देने के इरादे से घूमनें तथा एक महिला से चैन छीनने का प्रयास किया। अभियुक्तगणों ने नोएडा ग्रेटर ,नोएडा , एनसीआर में चैन छीनने की कई घटनाओ को अन्जाम दिया है। मुठभेड मे घायल हुए अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध लूट के दर्जनों मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाशो को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है।अभियुक्तों का विवरणः

1. शहबाज उर्फ पोली पुत्र अब्दुल रहमान नि0 सी 3/275 थाना नन्दनगरी दिल्ली स्थायी पता मोहल्ला चौराहा घासमण्डी अलीगढ उम्र 24 वर्ष ।
2. अभियुक्त राहुल उर्फ बन्टी पुत्र कुशलपाल नि0 ए 85/45 जे0जे0 कम्प आन्नद बिहार थाना आनन्द बिहार दिल्ली उम्र 24 वर्ष ।

About Author