February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान ने मनाया ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस।

नालिज पार्क- 2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान के विद्यार्थियों ने ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नुक्कड नाटक के जरिये बालिका सुरक्षा एवं सशक्तिकरण का संदेश दिया। विद्यार्थियों की सात टीमों ने ग्रेटर नौएडा के अल्फा तथा परी चौक पर महिला सशक्तिकरण, नारी शोषण, कन्या शिक्षा तथा नये भारत की शुरुआत बेटियों के साथ आदि थीम के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। सभी टीमों ने अपनी कला के माध्यम से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्थान की सोशल क्लब की संयोजक मिस आकृति मित्तल ने बताया कि सभी टीमो ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन ‘नये भारत की शुरुआत बेटियों के साथ’ थीम के माध्यम से नुक्कड़ नाटक करने वाली टीम को विजयी घोषित किया गया।


संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज बेटिया बोझ नही है, आज की बेटियाँ भी बेटों की तरह अपने माता- पिता के बुढापे का सहारा बन सकती है अगर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रसर होने दिया जाये तो वे भी नौकरी के अच्छे पदों पर पहुँच सकती है और समाज मे आगे आ सकती है।
इस अवसर पर संस्थान के डीन डा. पंकज सिन्हा, सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें