गौतमबुद्धनगर दनकौर दिनांक 20.11.2023 को सिक्योरिटी ऑफिसर शिवम इन्फ्रोकोम प्रा0 लि0 सेक्टर-69, नोएडा द्वारा थाना दनकौर पर सूचना दर्ज करायी, कि उनकी कम्पनी का एक टॉवर सुपरटेक ब्वॉयज, हॉस्टल की टॉवर की छत पर लगा हुआ था, उक्त टॉवर से 03 RRU व सहायक उपकरण चोरी हो गये है।जिसके सम्बन्ध में थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 285/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था।
कार्यवाही का विवरणः
दिनांक 21.11.2023 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से अभियुक्त महेश कुमार पुत्र हरिप्रसाद को थाना क्षेत्र के सलारपुर अन्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 3 RRU बरामद किये गये है। अभियुक्त उपरोक्त टॉवर में टेक्नीशियन था जिसके द्वारा चोरी की घटना की गई थी।
अभियुक्त का विवरणः
महेश कुमार पुत्र हरिप्रसाद निवासी ग्राम फुलपुर, थाना इगलास, जिला अलीगढ़।



More Stories
सूरजपुर पुलिस ने घरो से चोरी करने वाले 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,कब्जे से तीन मोबाइल फोन,एक लैपटाप,एक टैबलेट व एक अवैध चाकू बरामद।
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।