ग्रेटर नोएडा शहर में इस वर्ष भी डिवीजन 7 ग्रेटर नोएडा GIMS राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( जिस्म ) अस्पताल गेट नम्बर एक के पास नियर कासना रैन बसेरा स्थापित करवाया है । ग्रेटर नोएडा शहर में किसी भी व्यक्ति को कोई भी असहाय, परेशान व्यक्ति मिलता है उसको रैन बसेरों में पहुंचाये,प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एन जी, एसीईओ सोम श्रीवास्तव, जीएम हिमांशु वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक आर ए गौतम सिंह प्रबंधक प्रभात शंकर सहायक प्रबंधक राजीव कुमार मोलता , हरेन्द्र भाटी, डॉक्टर रम्बा पाठक, डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव, डॉक्टर कूल बृजमोहन, डॉक्टर अजय गर्ग,
GIMS अस्पताल गेट नम्बर एक के पास असहाय लोगों के लिए रेन बसेरे की व्यवस्था करने के लिए सभी का बहुत-बहुत
धन्यवाद करते हैं।
More Stories
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।
शपथ ग्रहण समारोह,शुभम सिंघल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष।
बिसरख डूब एरिया में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर।