ग्रेटर नोएडा शहर में इस वर्ष भी डिवीजन 7 ग्रेटर नोएडा GIMS राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( जिस्म ) अस्पताल गेट नम्बर एक के पास नियर कासना रैन बसेरा स्थापित करवाया है । ग्रेटर नोएडा शहर में किसी भी व्यक्ति को कोई भी असहाय, परेशान व्यक्ति मिलता है उसको रैन बसेरों में पहुंचाये,प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एन जी, एसीईओ सोम श्रीवास्तव, जीएम हिमांशु वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक आर ए गौतम सिंह प्रबंधक प्रभात शंकर सहायक प्रबंधक राजीव कुमार मोलता , हरेन्द्र भाटी, डॉक्टर रम्बा पाठक, डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव, डॉक्टर कूल बृजमोहन, डॉक्टर अजय गर्ग,

GIMS अस्पताल गेट नम्बर एक के पास असहाय लोगों के लिए रेन बसेरे की व्यवस्था करने के लिए सभी का बहुत-बहुत
धन्यवाद करते हैं।



More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,करीब 6,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।