August 18, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेनों जी डी गोयंका में अंतर्विद्यालयी खेल प्रतियोगिता का आयोजन।

ग्रेनों दिनांक 9 दिसम्बर) स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालयी द्विदिवसीय (दिनांक 7,8 दिसम्बर) खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत वॉलीबॉल में बॉय टीम कुल 16, गर्ल्स टीम 03 और फुटबॉल में कुल 12 टीम ने भाग लिया । छात्रों का उत्साह निश्चित रूप से आलोकनीय रहा। अंतर्विद्यालयी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिन विद्यालयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की सभी विद्यालय के छात्रों तथा अध्यापकों में अपार हर्षोल्लास दिखायी पड़ा। सभी ने विद्यालय के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों का मनोबल ही नहीं विकसित होता बल्कि छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है जिसका आयोजन करने के लिए जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल अग्रणी और बधाई का पात्र है । विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं पुरस्कार दिया गया।

वॉलीबॉल में बॉय टीम श्रेणीगत उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यालय इस प्रकार से हैं-
प्रथम स्थान – रेनेसां स्कूल बुलंदशहर
द्वितीय स्थान – दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल दादरी
तृतीय स्थान – जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएड़ा एवं
आर. एस. एस. इंटरनेशनल स्कूल नोएड़ा
वॉलीबॉल में गर्ल्स टीम श्रेणीगत उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यालय इस प्रकार से हैं-
प्रथम स्थान – रेनेसां स्कूल बुलंदशहर
द्वितीय स्थान – जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएड़ा
फुटबॉल में श्रेणीगत उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यालय इस प्रकार से हैं-
प्रथम स्थान – होली पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर ग्रेटर नोएड़ा
द्वितीय स्थान – शिव नाडर स्कूल, नोएड़ा
तृतीय स्थान – जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएड़ा एवं
समरविल स्कूल ग्रेटर नोएड़ा

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रेणू सहगल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका मुख्य उदेश्य बालकों में भाई चारा, मित्रता, आपसी सौहार्द का समावेश करना था साथ ही सभी विद्यालय व उनके कोच को सहभागिता करने के लिए धन्यवाद दिया तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

About Author