गौतमबुद्द नगर दिनांक 17.12.2023 को थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा, चोरी की साईकिल व अवैध शस्त्रो के साथ अभि0 1. नेपाल पुत्र अनिल 2. शुब्रत रॉय पुत्र सीमो रॉय़ 3 प्रदीप पुत्र निमाई सरकार 4. प्रदीप सरकार पुत्र मनोरजन सरकार को सैक्टर 36 साईबर थाने के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तगण नेपाल, शुब्रत राय, प्रदीप, प्रदीप सरकार ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग घऱो व रोड किनारे खडी लग्जरी साईकिलो को चोरी कर लेते है तथा चोरी की गई साईकिलो को अलग अलग जगह पर रख देते है। मौका मिलने पर या ग्राहक मिलने पर साईकिलो को बेच देते है। बेची गई साईकिलो से जो रूपये मिलते है उन्हे हम आपस मे बांट लेते है तथा अपनी मौज मस्ती मे खर्च कर देते है।
अभियुक्तों का विवरणः
1. नेपाल पुत्र अनिल नि0 गाँव निठारी सैक्टर 31 थाना सैक्टर 20 नोयडा गौतमबुद्द नगर मूल निवासी पश्चिम बंगाल
2 शुब्रत रॉय पुत्र सीमो रॉय़ निवासी गली न0 2 गाँव निठारी सैक्टर 31 थाना सैक्टर 20 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
3 प्रदीप पुत्र निमाई सरकार नि0 सैक्टर 31 निठारी थाना सैक्टर 20 जिला गौतमबुद्द नगर उम्र करीब 26
4. प्रदीप सरकार पुत्र मनोरजन सरकार नि0 निठारी सरकारी स्कूल के पास सैक्टर 31 नोयडा गौतमबुद्द नगर मूल निवासी गंगा रामपुर थाना बूनयातपुर जिला बालू घाट पश्चिम बंगाल
More Stories
बुलन्दशहर 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल,1 स्कूटी व अवैध छुरी बरामद।
नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा लूट/चोरी की योजना बनाते हुये 4 मोबाईल स्नैचर गिरफ्तार,कब्जे से लूट का 1 मोबाईल फोन व अवैध शस्त्र बरामद।
बुलन्दशहर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 2 लैपटॉप,एक प्रिंटर व 14 मोबाइल बरामद।