ग्रेटर नोएडा, 18 दिसंबर 2023, रविवार शाम फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के डॉक्टरों ने तत्परता दिखाते हुए एक 4 वर्षीय बच्चे की जान बचाई। बच्चे ने घर पर खेलते समय गलती से एक सिक्का निगल लिया था। परिवार के लोग तत्काल उस बच्चे को ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले आए।
फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के कंसल्टेंट डॉ. अपूर्व पांडे ने बच्चे की नाजुक स्थिति को को देखते हुए तुरंत एक्सरे करवाया। डॉ अपूर्व पांडे ने बताया, “एक्सरे से पता चला कि सिक्का बच्चे की खाने की नली में फंसा हुआ है। हमारी टीम ने उस सिक्के को निकालने के लिए एंडोस्कोपी प्रक्रिया शुरू की। दुर्भाग्य से इस दौरान सिक्का खिसककर बच्चे के पेट में चला गया, जिससे टीम के लिए एक नई चुनौती खड़ी हो गई थी, लेकिन टीम के अथक प्रयास के बाद देर रात में सफलतापूर्वक सिक्का बाहर निकाल लिया।”चार वर्षीय बच्चा अब स्वस्थ और सुरक्षित है। अस्पताल में पूरी तरह से देखभाल के बाद, बच्चे को वापस घर भेज दिया गया है। बच्चे के परिजनों ने डाक्टरों की तत्परता पर खुशी जाहिर की।
More Stories
ग्रेटर नोएडा सेक्टर ओमेगा 1 एनआरआई सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.शिवेंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में इस मौसम में होने वाली बीमारियों और उनके बचाव पर दी जानकारी।
अब सोसाइटी वासियों को मिलेगी उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं,स्टेलर एमआई लेगेसी सोसाइटी में फोर्टिस ग्रेटर नोएडा ने चिकित्सा कक्ष की शुरुआत की।
बढ़ते पलूशन से सांस संबधी मामलों के मरीज बढ़े,हर 10 में से 4-5 मरीज जूझ रहे हैं सांस,खांसी और अस्थमा जैसी समस्या से।