ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित प्राधिकरण दफ्तर में सेक्टर- 2 और 3 की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों और निवासियों के साथ बैठक की। एसीईओ ने उनकी समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के सीनियर मैनेजर स्तर के अधिकारी को हर सेक्टर का ब्लॉक वार निरीक्षण कर समस्याओं को प्राथमिकता पर स्थापित करने के निर्देश दिए।
एसीईओ ने दोनों सेक्टरों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए टेंडर जारी होने हैं, उन कार्यों के लिए टेंडर की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर काम कराने के निर्देश दिए । बता दें, कि एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऑफिस में नियमित तौर पर जनसुनवाई कर समस्याओं का समाधान कर रहीं हैं। इस बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम आरके देव, जीएम इंदू प्रकाश सिंह, जीएम आरएन सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम वह मनोज सचान भी मौजूद रहे।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।