November 26, 2024

NCR Live News

Latest News updates

जी डी गोयंका स्वर्ण नगरी में मनाया गया ग्रेजुएशन डे समारोह।

शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करना एवं शिक्षार्थियों में नैतिक, व्यवहारिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विकास को विकसित करना तथा अविरल रूप से मजबूती के साथ कार्यरत जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा नित नए-नए आयामों को छू रहा है।

छात्रों को नैतिकता, सामाजिक मूल्यों के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करने की प्रेरणा देते हुए स्वस्थ व जागरूक समाज की मजबूत नींव रख रहा है। इसके लिए संस्था लगातार अनुकूल वातावरण व संरक्षण प्रदान कर रही है। इन्हीं उददेश्यों को ध्यान में रखते हुए विदयालय में कक्षा 5 वीं व के जी विद्यार्थियों का दिनांक 03 फरवरी 2024 को विदयालय में ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंर्तगत के जी छात्रों को प्राथमिक कक्षा में प्रवेश तथा प्राथमिक कक्षा के छात्रों को जूनियर कक्षा में प्रवेश दिया जाता है। समारोह का प्रारंभ प्रधानाचार्या डा० रेणू सहगल ने मुख्यातिथि श्री कर्नल इकबाल सिंह सेवानिवृत्त “भारतीय सेना” के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजली अर्पित करके किया। के जी के छात्रों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजली अर्पित करने की प्रस्तुति तथा ग्रेजुएशन (Song) गीत ने गणमान्य अतिथियों का मन मोह लिया तथा अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा रखने की प्रतिज्ञा को प्रदर्शित कर छात्रों ने अपनी प्रतिमा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। के जी के छात्रों व उनकी अध्यापिकाओं द्वारा रंग-विरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए यह दृश्य अलौकिक था। अभिभावक अपने बच्चों में छिपे कौशल को मंच पर देखकर गौरवांवित हो गए। मुख्यातिथि ने अपने उदबोधन में विदयालय के इस कदम की प्रशंसा की व छात्रों का उत्साहवर्धन किया। अभिभावक गण ने भी बहुत सराहना की। अंत में विद्यालय की एच. एम. श्रीमती सुहानी दौर ने कार्यक्रम में आए हुए गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करके “राष्ट्रगान” के साथ भव्य समापन की घोषणा किया।

 

About Author