ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 05.02.2024 को थाना इकोटेक -1 पुलिस व स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर द्वारा संयुक्त रूप से सिरसा गोलचक्कर पर चौकिंग की जा रही थी तभी सामने से आ रही स्कार्पियों गाडी को रोकने का इशारा किया गया जिसमें स्कार्पियों सवार ने गाडी नही रोकी तथा सामने से दूसरी टीम को आते देख पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये गाडी से उतरकर सिरसा गोलचक्कर से डाढा गोलचक्कर जाने वाले सर्विस रोड पर भागने लगे जवाबी फायरिंग में शासन द्वारा चिन्हित माफिया सुन्दर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य सुमित भाटी पुत्र जयवीर निवासी ग्राम लडपुरा थाना कासना जनपद-गौतमबुद्धनगर गोली लगने से घायल व गिरफ्तार।
अभियुक्त थाना कासना का हिस्ट्रीशीटर भी है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर 02 जिन्दा, 02 खोखा कारतूस 32 बोर व घटना में प्रयुक्त एक स्कोर्पियो कार बरामद हुयी। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त का विवरणः
सुमित भाटी पुत्र जयवीर निवासी ग्राम लडपुरा थाना कासना जनपद-गौतमबुद्धनगर
आपराधिक इतिहास का विवरणः
1.मु0अ0स0 24/19 धारा-147/148/307/302 भादवि थाना ईकोटेक प्रथम
2.मु0अ0स0 209/2019 धारा 147/148/149/504/506/120बी भादवि थाना इकोटेक प्रथम
3.मु0अ0स0 -336/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर थाना कासना
4. .मु0अ0स0-100/2016 धारा-135 वि0अधि0
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।