नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 04.02.2024 को थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये दो अर्न्तराज्जीय चोर 1. बादल यादव पुत्र सुन्दर 2. मनीष कुमार पुत्र राम कृपाल को बन्द पड़े रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 05 चोरी की मो0सा0, 01 तमन्चा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अवैध चाकू तथा चोरी करने में प्रयुक्त कुल 09 पुरानी चाबियाँ बरामद।
अभियुक्तों का विवरणः
1. बादल यादव पुत्र सुन्दर निवासी प्राईमरी स्कूल के पास नवादा थाना सैक्टर 58 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष
2. मनीष कुमार पुत्र रामकृपाल निवासी ग्राम रामा करईया थाना जमालपुर जिला बांदा वर्तमान पता ग्राम नवादा महेशयादव का मकान थाना सेक्टर 58 गौतमबुद्धनगर।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।