ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 14.02.2024 को घर में चोरी करने वाला अभियुक्त विकास त्यागी पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम कोला सागर थाना श्यौहरा जिला बिजनौर हाल पता – पैरामाउन्ट सोसाइटी क्रोसिंग रिपब्लिक जिला गाजियाबाद उम्र -27 वर्ष को 80 हजार रुपये नकद, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी, एक जोडी कान के टाप्स, एक नोज पिन, 3 जोडी पायल, 1 कंधनी, 7 जोडी बिछुवा के साथ सिंगल पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
विकास त्यागी पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम कोला सागर थाना श्यौहरा जिला बिजनौर हाल पता दृ पैरामाउन्ट सोसाइटी क्रोसिंग रिपब्लिक जिला गाजियाबाद उम्र -27 वर्ष
बरामदगी का विवरण-*
नगदी 80 हजार रुपये, एक मंगलसूत्र,एक अंगूठी,एक जोडी कान के टाप्स, एक नोज पिन, 3 जोडी पायल, 1 कंधनी, 7 जोडी बिछुवा।
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।