February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने धोखाधडी कर 1 करोड 15 लाख रूपये हडपने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 1 करोड 7 लाख 49 हजार रूपये बरामद।

ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त(लॉ एंड आर्डर) व पुलिस उपायुक्त ग्रेनो के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेनो के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अन्तर्गत सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेनो प्रथम के कुशल नेतृत्व में मुनेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बीटा-2 मय पुलिस टीम थाना बीटा-2 द्वारा धोखाधडी कर 01 करोड 15 लाख रूपये हडपने वाले अभियुक्त केतन पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम जैतपुर पियावली थाना जारचा गौतमबुद्धनगर को ATS गोल चक्कर के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से धोखाधडी कर हडपे गये 99 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशादेही ग्राम समैता थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर से 01 करोड 6.5 लाख रूपये बरामद किये गये हैं । अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

MODUS OPERANDI
दिनांक 26.02.2024 को श्री गोपाल गोयल पुत्र महेश चन्द्र गोयल निवासी पुरानी अनाज मण्डी दादरी गौतमबुद्धनगर जो दादरी मंडी में ही खल-चोकर की आडत का काम करते है ने अपने नौकर केतन से होण्डा चौक के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 के अंतर्गत चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 01 करोड 15 लाख रूपये की लूट की सूचना दी जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया । घटनास्थल का उच्चाधिकारीगण द्वारा निरीक्षण किया गया तथा केतन जिसने अपने साथ लूट की घटना होना बताया था, से गहनता से पूछताछ की गयी तो केतन लगातार अपने बयान बदलता रहा जिस पर सख्ती से पूछताछ करने पर केतन द्वारा लूट की झूँठी सूचना देना बताया तथा पैसा अपने व अपने मामा गुड्डू पुत्र धर्मपाल निवासी समैता थाना खुर्जा जिला बुलन्दशहर के साथ मिलकर पैसे हडपने की योजना बनायी गयी और पैसा हडपने की नियत से उपरोक्त 01 करोड 15 लाख रूपये को अपने मामा के घर ग्राम समैता में जमीन में बने दो गड्डों में छिपाना बताया जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल बरामदगी के लिए मय अभियुक्त के ग्राम समैता में अभियुक्त की निशादेही पर 01 करोड 07 लाख 49 हजार रूपये बरामद किये गये । अभियुक्त का मामा गुड्डू घर पर मौजूद नहीं मिला जो घटना से सम्बन्धित शेष रकम 7.5 लाख रूपये लेकर फरार है , जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु अलग से टीम लगायी गयी हैं ।
बरामदगी का विवरण
01 करोड 07 लाख 49 हजार रुपये नकद बरामद

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*
केतन पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम पियावली थाना जारचा गौतमबुद्धनगर
फरार अभियुक्त का नाम
गुड्डू पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम समैता थाना खुर्जा सिटी जनपद बुलन्दशहर
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0-58/2024 धारा -420/406/411 भादवि थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. मुनेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. उ0नि0 सोहनवीर सिंह थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
3. उ0नि0 श्री अमरपाल सिहं थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
4. है0का0 1072 सवलेन्द्र थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
5. है0का01234 सन्दीप थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
6. है0का0 1172 कुलदीप थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
7. का0 2628 सुमित कुमार थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
8. का0 1399 मनोज कुमार थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें