February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा के थाना नालेज पार्क पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड,एक बदमाश के लगी गोली, सफारी गाड़ी से चोरी व लूटपाट की घटना को देते थे अंजाम।

ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 27.02.2024 को थाना नालेज पार्क पुलिस द्वारा शारदा गोलचक्कर के पास चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से एक तेज गति से टाटा सफारी गाडी बैरियर को तोडते हुये रेलवे लाइन की तरफ भागी, पुलिस द्वारा गाडी का पीछा किया गया, अचानक गाडी खराब होने के कारण गाडी से निकलकर दो व्यक्ति भागने लगे।

पुलिस द्वारा घिरते देख इनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश नितीश पुत्र हरीचंद निवासी ग्राम सोनवर्ष थाना सोनवर्षा जिला सहरसा बिहार वर्तमान पता सेक्टर 77 केएलजे सोसायटी ग्राम नीमका थाना बल्लभगढ हरियाणा गोली लगने से घायल व गिरफ्तार तथा इसके दूसरे साथी सोनू पुत्र मांगेलाल निवासी ग्राम लूनी थाना लूनी जिला जौधपुर राजस्थान वर्तमान सेक्टर 77 केएलजे सोसाइटी ग्राम नीमका थाना बल्लबगढ हरियाणा को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर ,एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी गाड़ी एवं गाड़ी में रखे 18 सेटरिंग लोहे के पाईप बरामद। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।


अभियुक्तों का विवरणः
1-नितेश पुत्र हरीचन्द निवासी ग्राम सोनबर्षा थाना सोनबर्षा जिला सहारसा बिहार हाल पता म0नं0 516,564 ईडब्लूएस सेक्टर 77 केएलजे सोसायटी ग्राम नीमका थाना बल्लबगढ जिला फरीदाबाद (हरियाणा) उम्र करीब 22 बर्ष
2. सोनू पुत्र मांगेलाल निवासी ग्राम लूनी थाना लूनी जिला जौधपुर (राजस्थान) हाल पता म0नं0 516,564 ईडब्लूएस सेक्टर 77 केएलजे सोसायटी ग्राम नीमका थाना बल्लबगढ जिला फरीदाबाद (हरियाणा) उम्र करीब 20 बर्ष
पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः
1. मु0अ0सं0 30/2024 धारा 307/414/411 भादवि थाना नॉलेजपार्क कमि0 गौतमबुद्धनगर बनाम नितेश,सोनू
2. मु0अ0सं0 35/2024 धारा 379 भादवि थाना कासना कमि0 गौतमबुद्धनगर बनाम नितेश,सोनू।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें