
गौतमबुद्ध नगर, 22 मार्च 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा, शनिवार को मल्टी-स्पेशलिटी फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाएगा। रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए आयोजित होने वाले इस कैंप में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी की जांच निशुल्क की जाएगी। इसके साथ ही आंखों की जांच व फिजिशियन, खान-पान और हड्डी रोग से संबंधित डाक्टरी सलाह भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर, गौतमबुद्ध नगर, श्रीमती लक्ष्मी सिंह (आईपीएस) मौजूद रहेंगी। कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के सीईओ डा. प्रवीण कुमार ने कहा ‘हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के लिए संकल्पित हैं,इसी कड़ी में सम्मानित पुलिस कर्मियों के लिए यह मल्टी-स्पेशलिटी फ्री हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप का उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है, आगे भी हम ऐसे कैंप आयोजित करते रहेंगे।
More Stories
रीढ़ की हड्डी में था क्रिकेट बॉल के बराबर का ट्यूमर,फोर्टिस ग्रेटर नोएडा के डाक्टरों ने किया सफल जटिल ऑपरेशन।
शारदा अस्पताल में हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ी।
शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में बिसरख क्षेत्र में जन जागरूकता शिविर का हुआ समापन।