ग्रेटर नोएडा यमुना विकास प्राधिकरण में धूमधाम से के साथ होली का त्यौहार मनाया गया का डॉक्टर रणवीर सिंह ने सभी कर्मचारी और अधिकारियों को गुलाल लगाया

,उन्होंने कहा होली का यह पर्व भारत के हर नागरिक के लिए बेहद खास है इसलिए हमें सभी से गिले शिकवे को दूर करके एक साथ गले लगाना चाहिए। डॉ अरुणवीर सिंह ने कहा कि प्राधिकरण के सभी अधिकारी कर्मचारी एक साथ कार्य करते हैं इसलिए उनका एक दूसरे को सम्मान करना चाहिए।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।