गौतमबुद्धनगर नोएडा थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा दिनांक 09.05.2024 को स्पैक्ट्रम माल के सामने बिजली घर सेक्टर 50 नोएडा गौतमबुद्धनगर के पास से 02 अभियुक्त 1.विकास पुत्र मनोज 2.विनीत पुत्र भुलारे यादव को चोरी की ई-रिक्शा रजि0 नं0 यूपी 16 एलटी 2551 के सहित गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0187/2024 धारा 379/411 भादवि0 पंजीकृत है।
घटना का विवरण
अभियुक्तगण विकास व विनीत उपरोक्त द्वारा दिनांक 08.05.2024 को दोनों के द्वारा ग्राम होशियार सै0 51 नोएडा की रेड लाईट के पास से एक रिक्शा चोरी किया था , जिसे आज यह लोग बेंचने को लेकर जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. विकास पुत्र मनोज नि0 सी 22 जे0जे0 कालोनी सै0 8 नोएडा थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष।
2. विनीत पुत्र भुलारे यादव नि0 डी 153 जे0जे0 कालोनी सै0 8 नोएडा थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर स्थायी पता ग्रा0 करेला थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ उम्र 20 वर्ष।



More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 63, पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाला एक शातिर चोर गिरफ्तार, शकब्जे से चोरी किये गये आभूषण व अवैध शस्त्र बरामद।
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।