February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा सूरजपुर पुलिस व सर्विलांस टीम ने वाहन/मोबाईल फोन चोरी करने वाले 4 चोर को किया गिरफ्तार,कब्जे से 2 चोरी की मोटर साईकिल व 12 चोरी के मोबाईल फोन बरामद।

ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर पुलिस व संर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से आज दिनांक 09.05.2024 को ए.टी.एस. गोलचक्कर से अभियुक्त 1. उत्तम पुत्र रोशन सिंह 2.सचिन पुत्र शंकर 3.शिवकुमार पुत्र वीर सिंह 4.हनी पुत्र लीलू को गिरफ्तार किया गया है तथा एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। कब्जे से 02 चोरी की मोटर साईकिल व 12 चोरी के मोबाईल फोन बरामद किये गये है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.उत्तम पुत्र रोशन सिंह निवासी ग्राम धौलीशेरा थाना दौलजीवी जिला पिथौरागढ हालपता गली न0 02 ग्राम छलैरा सैक्टर 44 थाना सैक्टर 39 गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष ,
2.सचिन पुत्र शंकर निवासी कस्बा व थाना सहावर जिला कासगंज हालपता मैट्रो के पास झुग्गी झोपडी डेल्टा 01 ग्रेटर नोएडा उम्र 20 वर्ष ,
3.शिवकुमार पुत्र वीर सिंह निवासी तुगरियाघाट थाना रजपुरा जिला सम्भल हालपता ग्राम नवादा थाना बीटा 02 गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष ,
4.हनी पुत्र लीलू निवासी ग्राम लखनावली थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र 18 वर्ष ।

 

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें