गौतमबुद्धनगर ग्रेटर नोएडा थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा दिनांक 10.05.2024 को दौराने चैकिंग अभियुक्त कुलदीप गौतम पुत्र बिजेन्द्र सिंह को डोमिनोज गोल चक्कर के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से चोरी की मोटर साइकिल स्पलैण्डर रजि. नम्बर यूपी 16 एएल 1744 के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशादेही पर जेपी ग्रीन्स की तरफ सर्विस रोड की झाडियों से चोरी की 02 मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर रजि. नम्बर यूपी 80 बीएल 4548 , मोटर साइकिल ग्लैमर रजि. नम्बर यूपी 14 सीयू 7518 बरामद हुई हैं।
अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है जो कि रेकी करके मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है ।
अभियुक्त का का विवरण-
कुलदीप गौतम पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मुबारकपुर थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर



More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 63, पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाला एक शातिर चोर गिरफ्तार, शकब्जे से चोरी किये गये आभूषण व अवैध शस्त्र बरामद।
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।