गौतमबुद्धनगर दिनांक 06.05.2024 को पीआरवी कन्ट्रोल से सूचना प्राप्त हुयी कि गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में एम ब्लाक के ऊपर बने सीमेन्टड वाटर टैंक में एक अज्ञात महिला का शव पडा है, सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। प्रारम्भिक जाँच व पड़ोसियो से पूछताछ में महिला की शिनाख्त कपिल पुत्र हरपाल निवासी ग्राम उत्तमगढी, थाना अतरौली, जिला अलीगढ़ की पत्नी कौशल के रुप मे हुयी थी जो ग्राम दनियागंज, थाना पटियाली, जिला कासगंज की निवासी थी जिसके पश्चात जानकारी हुयी कि कपिल की पत्नी कौशल पुत्री नौबत सिंह निवासी उपरोक्त अपने घर पर सकुशल मौजूद है। जिसके द्वारा अवगत कराया गया कि मैं कपिल से झगडे़ व पारिवारिक कलह के चलते करीब 01 वर्ष से कपिल से अलग अपने मायके में रह रही हूँ। मेरी जानकारी के अनुसार कपिल ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है और उसी के साथ रह रहा है।
कार्यवाही का विवरणः
थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा सीमेन्टड वाटर टैंक से बरामद अज्ञात महिला की शिनाख्त हेतु भरसक प्रयास किये गये जिसके पश्चात मृतका की शिनाख्त पूनम यादव पुत्री परशुराम यादव निवासी ग्राम कोडरा, थाना चितबडा, जनपद बलिया के रुप में हुयी जो वर्ष 2015 से कपिल उपरोक्त के साथ रह रही थी, ये दोनो पति-पत्नी बनकर रह रहे थे शिनाख्त के पश्चात मृतका के परिजनो को सूचना दी गयी जिन्होंने आकर मृतका की शिनाख्त कर ली गयी एवं परिजनो की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 51/2024 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
दिनांक 11.05.2024 को थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मैनुअल इन्टैलिजेन्स व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलान्स की मदद से घटना में शामिल अभियुक्त 1.कपिल पुत्र हरपाल व महिला अभियुक्ता 2.सुमित्रा पत्नी हरपाल को जिम्स तिराहा से गिरफ्तार किया गया है।
अपराध का विवरणः
मृतका पूनम यादव, कपिल पुत्र हरपाल निवासी ग्राम उत्तमगढी, थाना अतरौली, जिला अलीगढ़ व उसकी माँ सुमित्रा के साथ गौतमबुद्ध युनिवर्सिटी एम ब्लाक एफ एफ-53 में रहती थी, दिनांक 05/06.05.2024 की रात्रि में पूनम का कपिल व उसकी माँ सुमित्रा से झगड़ा हो गया था झगडे़ के दौरान कपिल ने मृतका पूनम को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और गला पकड कर सिर को जमीन पर पटक दिया जिस दौरान सह अभियुक्ता सुमित्रा ने मृतका के पैर पकड़ रखे थे मृतका की मृत्यु हो जाने के उपरान्त दोनों मृतका के शव को छिपाने के उद्देश्य से शव को लेकर तीसरी मंजिल तक गये और पानी के टैंक मे छिपाकर फरार हो गये थे।
अभियुक्त का विवरणः
1.कपिल पुत्र हरपाल निवासी ग्राम उत्तमगढी, थाना अतरौली, जिला अलीगढ़ वर्तमान निवासी गौतमबुद्ध युनिवर्सिटी, एम ब्लाक, एफ.एफ-53, थाना इकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर।
2.सुमित्रा पत्नी हरपाल निवासी ग्राम उत्तमगढी, थाना अतरौली, जिला अलीगढ़ वर्तमान निवासी गौतमबुद्ध युनिवर्सिटी, एम ब्लाक, एफ.एफ-53, थाना इकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर।
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।