ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 10.05.2024 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा फ्लैटो/मकानों में चोरी करने वाला शातिर चोर वसीम पुत्र जमील को सी.ई-108, अंसल गोल्फ लिंक-1 थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो कि रैकी करके सोसाइटियों एवं फ्लैटों/मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। दिनांक 10.05.2024 को दिन में अभियुक्त वसीम थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत स्थित मकान सी.ई-108, अंसल गोल्फ लिंक-1 का जंगला काटकर घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान मकान के अंदर ही मौजूद महिला के द्वारा अभियुक्त को चोरी करते हुए देख लेने एवं शोर मचाने पर अभियुक्त द्वारा महिला को चाकू से हमला करने का प्रयास किया गया। पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त वसीम को घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने कई चोरी एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है।
अभियुक्त का विवरणः
वसीम पुत्र जमील निवासी दादरी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।