NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना सेक्टर-49 पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का एक पर्स,आधार कार्ड व 5,000 रूपये बरामद।

नोएडा दिनांक 17.05.2024 को थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से हिटलर पार्क सै0-50, नोएडा के पास से 01 अभियुक्त रज्जफ खान पुत्र अजीम खान उर्फ अजमेरी खान को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की पर्स जिसमें वादी मुकदमा का आधार कार्ड व वादी मुकदमा व सह वादी की झुग्गी से चोरी के 5,000 रूपये नगद बरामद हुए है।पूछताछ का विवरणःअभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 15.05.2024 को उसने पानी प्लान्ट सै0-50 नोएडा के पास बनी झुग्गी-झोपड़ी से चोरी की थी, एक झुग्गी से एक पर्स चुराया था जिसमें उसे 5,000 रूपये तथा एक जोडी चाँदी की पाजेब मिली जिसे उसने राह चलते व्यक्ति कों बेंचकर 1,500 रूपये प्राप्त किये थे, दूसरी झुग्गी से 700 रूपये चोरी किये थे। कुल पैसो में से कुछ पैसे उसने खर्च कर दिये, शेष बचे रूपयों में से 5,000 रूपये, पर्स में मिला आधार कार्ड उससे बरामद हुआ है।अभियुक्त का विवरणःरज्जफ खान पुत्र अजीम खान उर्फ अजमेरी खान निवासी ग्रा0 हाड धनारा, थाना कृत्यानगर, जिला पूर्णियाँ, बिहार वर्तमान पता सतवीर यादव किराये का मकान, ग्रा0 होशियारपुर, सै0-51, नोएडा उम्र 22 वर्ष।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें